बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में इस वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत भौतिक उपस्थिति के साथ रखी गई, जिसमें 4 हजार से अधिक मामलों का निराकरण किया गया. बिलासपुर के हाईकोर्ट परिसर में आयोजित इस लोक अदालत में सुनवाई के लिए दो बेंच बनाई गई थी. पहली बेंच में जस्टिस गौतम भादुड़ी और दूसरी बेंच में जस्टिस रजनी दुबे बैठी थी.
पढ़ें: ई-लोक अदालत के जरिए होगी 14 हजार से ज्यादा केस की सुनवाई
छत्तीसगढ़ में कोरोना के खतरे के कारण राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रोक दिया गया था. अदालती कार्यवाही सामान्य ढंग से संचालित हो रही थी. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन और कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्र के निर्देश पर यह आयोजन किया गया.