बिलासपुर: जिले में हवाई सेवा की शुरुआत की जा रही है. विधायक शैलेश पांडेय ने बुधवार को निर्माणाधीन बिलासपुर एयरपोर्ट (चकरभाठा एयरपोर्ट) का निरीक्षण किया. शुरू होने से पहले हवाई सेवा में आ रही समस्याओं पर विधायक शैलेश पांडेय ने अधिकारियों से चर्चा की और एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. विधायक शैलेश ने कहा कि एयरपोर्ट पर कुछ कार्य अभी बाकी है, जो कि जल्द पूरे हो जाएंगे. विधायक पांडेय ने कहा मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के निरीक्षण के बाद बिलासपुर में हवाई सेवा जल्द शुरू हो जाएगी. इस विषय पर अधिकारियों से बिंदुवार चर्चा किया गया और समाधान के लिए शासन के अधिकारियों से भी बात की.
पढ़ें- बिलासपुर से हवाई सेवा की मांग को लेकर जल्द शुरू होगा आंदोलन
जल्द शुरू होगी बिलासपुर हवा सेवा
बता दें, बिलासपुर जिले के विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए बजट की मांग की थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने करीब 27 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी. जिसके बाद से अब बिलासपुर एयरपोर्ट (चकरभाठा एयरपोर्ट) में 3C की मान्यता के लिए मापदंडों के अनुरूप निर्माण और अन्य आवश्यक कार्य लगभग खत्म हो चुका है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अनुमति के बाद अब जल्द ही बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू हो जाएगी.
केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिले थे विधायक