बिलासपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस वजह से मजदूर और रिक्शा चालकों को खाने-पीने की व्यवस्था करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने सभी को राशन के पैकेट वितरित किए हैं.
बिलासपुर: जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने में जुटे विधायक
बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय जरूरतमंद लोगों तक राशन और जरूरी पहुंचाने में जुटे हैं. इसके लिए विधायक ने अपना फोन नंबर सार्वजनिक कर लोगों को जरूरत के हिसाब से उनतक राशन और जरूरी सामान पहुंचाने में जुटे हैं.
राशन का वितरण
बिलासपुर में रेलवे इलाके के पास रहने वाले गरीब तबके के लोग, रिक्शा चालकों और मजदूर वर्ग के लोगों को लॉकडाउन की वजह से राशन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में विधायक ने सभी के लिए राशन और जरूरी सामानों का पैकेट तैयार कर उसे थानेदार जेपी गुप्ता के माध्यम से वितरित करवा रहे हैं.
विधायक शैलेश पांडेय ने अपना मोबाइल नंबर 6269306666 जारी करते हुए, जरूरतमंदों को सीधे संपर्क करने की बात कही है.
Last Updated : Mar 28, 2020, 3:27 PM IST