बिलासपुर:जिले में आपसी रंजिश के कारण एक 17 साल के लड़के ने दूसरे नाबालिग लड़के की हत्या कर दी. आरोपी ने चाकू से इतने वार किए कि नाबालिग की अतड़ी बाहर आ गई. इस हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल हत्यारे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुम्हार पारा में रहने वाले 17 साल के नवीन महादेवा को पुरानी रंजिश के कारण एक नाबालिग युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया. उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया.