पेंड्रा-गौरेला-मरवाही: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल दौरे के दूसरे दिन मरवाही में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने दानीकुंडी गांव में वन विभाग के आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ के बीच वन विभाग के सामुदायिक वन संरक्षण अधिकार प्रशिक्षण सह कार्यशाला का लोकार्पण किया. साथ ही ग्रामीणों को पट्टे और वन कर्मियों को सुरक्षा किट का भी वितरण किया.
वन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा लोग उपस्थित हुए. 4 हजार सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा किट वितरित किया गया. साथ ही महिला स्व सहायता समूह और वन सुरक्षा समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे. वन विभाग ने वनों की सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों को साइकिल, मोबाइल, रेन सूट, टॉर्च के साथ अन्य उपकरण किट वितरित किए.