छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री जयसिंह अग्रवाल वन विभाग के कार्यक्रम में हुए शामिल, बांटे सुरक्षा किट - मंत्री जयसिंह अग्रवाल का मरवाही दौरा

प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल पेंड्रा मरवाही दौरे के दूसरे दिन वन विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणो को पट्टे और वन कर्मियों को सुरक्षा किट का वितरण किया.

marwahi visit of Minister Jai singh Agrawal
मंत्री जयसिंह अग्रवाल का मरवाही दौरा

By

Published : Sep 13, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 9:48 PM IST

पेंड्रा-गौरेला-मरवाही: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल दौरे के दूसरे दिन मरवाही में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने दानीकुंडी गांव में वन विभाग के आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ के बीच वन विभाग के सामुदायिक वन संरक्षण अधिकार प्रशिक्षण सह कार्यशाला का लोकार्पण किया. साथ ही ग्रामीणों को पट्टे और वन कर्मियों को सुरक्षा किट का भी वितरण किया.

मंत्री जयसिंह अग्रवाल का मरवाही दौरा

वन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा लोग उपस्थित हुए. 4 हजार सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा किट वितरित किया गया. साथ ही महिला स्व सहायता समूह और वन सुरक्षा समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे. वन विभाग ने वनों की सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों को साइकिल, मोबाइल, रेन सूट, टॉर्च के साथ अन्य उपकरण किट वितरित किए.

पढ़ें-पेंड्रा: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जोगीसार गांव में अजीत जोगी को दी श्रद्धांजलि, मतदाताओं को की रिझाने की कोशिश

कोरोना संक्रमण के सवाल पर मंत्री ने दिया ये जवाब

इसके साथ ही सीताफल के पल्प से आइसक्रीम बनाने वाले उपक्रम का भी मंत्री ने उद्घाटन किया. इस दौरान राजस्व मंत्री से सवाल पूछा गया कि मरवाही क्षेत्र में मंत्रियों के कार्यक्रम के बाद क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. मंत्री ने इसका ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ दिया और बोले वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चिंता तो चुनाव आयोग को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग ने कहा है कि कोरोना के चलते चुनाव नहीं रोके जा सकते. यदि चुनाव होगा तो हमें जनता के बीच जाना पड़ेगा और हम जाएंगे.

Last Updated : Sep 13, 2020, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details