बिलासपुर: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर के दौरे पर हैं. उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध प्लॉटिंग और अवैध कॉलोनी बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल लगातार बिलासपुर में भू-माफियाओं और अवैध कॉलोनी निर्माण को लेकर शिकायतें सामने आ रही थी. इसे लेकर प्रशसान को मंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं.
शांत नजर आए मंत्री जयसिंह
मीडिया के सवालों पर भड़कने वाले छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री बदले-बदले से नजर आए. मीडिया से बातचीत में उनका साफ्ट कार्नर देखने को मिला. दरअसल फरवरी महीने में जब मंत्री जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर आए थे. तो मीडिया के सवाल पर भड़क गए थे. पत्रकारों ने अवैध प्लॉटिंग को लेकर राजस्व मंत्री से सवाल पूछा था. जिसपर मंत्री भड़क गए और कहा था कि 'मैं कोई मजिस्ट्रेट तो हूं नहीं जो हर एक केस पर बात करूं.'