छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दिए अवैध प्लॉट रजिस्ट्री पर रोक के निर्देश - अवैध प्लॉट की रजिस्ट्री पर रोक

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रजिस्ट्री कार्यलय के अधिकारियों को अवैध प्लॉट की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए कहा है. राजस्व मंत्री ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि बिलासपुर में एक बिल्डर ने दो एकड़ सरकारी जमीन में दो से अधिक फ्लैट बना लिया है.

Minister Jaisingh Agrawal,
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

By

Published : Mar 20, 2021, 9:24 PM IST

बिलासपुर: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर के दौरे पर हैं. उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध प्लॉटिंग और अवैध कॉलोनी बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल लगातार बिलासपुर में भू-माफियाओं और अवैध कॉलोनी निर्माण को लेकर शिकायतें सामने आ रही थी. इसे लेकर प्रशसान को मंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं.

अवैध प्लॉट रजिस्ट्री पर रोक के निर्देश

शांत नजर आए मंत्री जयसिंह

मीडिया के सवालों पर भड़कने वाले छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री बदले-बदले से नजर आए. मीडिया से बातचीत में उनका साफ्ट कार्नर देखने को मिला. दरअसल फरवरी महीने में जब मंत्री जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर आए थे. तो मीडिया के सवाल पर भड़क गए थे. पत्रकारों ने अवैध प्लॉटिंग को लेकर राजस्व मंत्री से सवाल पूछा था. जिसपर मंत्री भड़क गए और कहा था कि 'मैं कोई मजिस्ट्रेट तो हूं नहीं जो हर एक केस पर बात करूं.'

अवैध प्लॉटिंग के सवाल पर भड़के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

भू-माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रजिस्ट्री कार्यलय के अधिकारियों को अवैध प्लॉट की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए कहा है. राजस्व मंत्री ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि बिलासपुर में एक बिल्डर ने दो एकड़ सरकारी जमीन में दो से अधिक फ्लैट बना लिया है. इस संबंध में भी कलेक्टर को जांच करने के लिए कहा है. साथ ही जो 35 फ्लैट बंधक हैं, उसे मुक्त नहीं करने करने के निर्देश दिए गए हैं. जयसिंह अग्रवाल ने तमाम शिकायतों को स्वयं संज्ञान में लिया और तमाम शिकायतों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details