छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अपने लालच के कारण अति महत्वकांक्षी हो गए हैं सिंधिया और पायलट- मंत्री गुरु रुद्र कुमार - guru rudra kumar on rajasthan political crisies

सोमवार को पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार बिलासपुर के पंडा पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने राजस्थान की सियासी हलचल पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि सिंधिया और पायलट अपने लालच के कारण अति महत्वकांक्षी हो गए हैं. आज वो दोनों जिस मुकाम पर हैं, सब कांग्रेस की देन है.

minister rudra guru kumar
मंत्री रुद्र गुरु कुमार

By

Published : Jul 13, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 6:03 PM IST

बिलासपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट को जीतने के लिए कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. लगातार भूपेश सरकार के मंत्री और संगठन प्रमुख मरवाही दौरे पर हैं. सोमवार को पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार पंडा पहुंचे. उन्होंने अजीत जोगी के गांव जोगी सार और और बेलपत गांव का दौरा किया और वहां पर कांग्रेस के चाय-चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके साथ ही मंत्री ने राजस्थान सियासी घटनाक्रम पर भी बयान दिया.

राजस्थान सियासत पर मंत्री गुरु रुद्र कुमार का बयान

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान को लेकर मंत्री से ये सवाल पूछा गया कि कांग्रेस के युवा नेता पार्टी से बगावत क्यों कर रहे हैं. इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि सिंधिया और पायलट अपने व्यक्तिगत लालच से अति महत्वकांक्षी हो गए हैं. आज वे जिस मुकाम पर हैं, वो कांग्रेस के दम पर हैं. वहीं छोटी-छोटी बातों पर ट्वीट करने वाले राहुल और प्रियंका गांधी के राजस्थान मामले पर अब तक एक भी ट्वीट न आने के सवाल पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अभी तो घटना चल रही है. जब चीजें साफ होंगी तब आलाकमान की तरफ से प्रतिक्रिया आएगी.

पढ़ें- 2 दिवसीय दौरे पर पेंड्रा पहुंचे प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल

मरवाही चुनाव को लेकर मंत्री ने कही ये बात

पेंड्रा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए गुरु रुद्र कुमार ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जोगी के निधन के साथ ही उनकी पार्टी खत्म हो गई है. उन्होंने टीएस सिंहदेव के बयान 'जोगी परिवार को हल्के में लेना भूल होगी' पर मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत सोच है. जोगी परिवार हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है, हमारा मुकाबला तो बीजेपी से होगा.

Last Updated : Jul 13, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details