बिलासपुर: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात मिचौंग तूफान ने भयावह रूप ले लिया है. यह 8 किलोमीटर की गति से दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तटों की तरफ बढ़ रहा है. इसके चलते सोमवार रात से बिलासपुर में बारिश शुरू हो गई है और हवा चल रही है. मंगलवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटला के पास तट से तूफान टकराने की आशंका है. इस आशंका को देखते हुए आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एहतियात के तौर पर कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रद्द होने की संभावनाएं भी बढ़ गई है. मिचौंग तूफान दो दिनों तक कहर बरपा सकता है. जिसकी वजह से भारी बारिश और हवा चलने की आशंका जताई जा रही है. हवाई सेवाओं पर असर बढ़ सकता है.
आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मिचौंग तूफान के चलते ऐहतियातन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और यहां से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. शादी के सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से जहां यात्रियों को असुविधा होगी वही इस तूफान से हवाई सेवा भी प्रभावित हो सकती है.
मिचौंग तूफान से छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनें रद्द:मिचौंग तूफान की वजह से बिलासपुर में सोमवार देर रात से बारिश शुरू हो गई और बारिश की वजह से कई इलाकों की बिजली पूरे रात बंद रही है. इसके साथ ही दोपहर तक बारिश लगातार गिरने की वजह से शहर के कुछ निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है, जिसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है. जो गाड़िया 4 दिसंबर को चलकर पांच दिसंबर को दक्षिण पहुंचती उन्हें शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया गया था ताकि ये गाड़ी अपने गंतव्य के पहले बारिश और तूफान में न फंस जाए या फिर भूस्खलन की वजह से दुर्घटनाग्रस्त न हो जाए. इसलिए कुछ ट्रेनों को 4 तारीख से ही रद्द कर दिया गया है.