बिलासपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में तीसरी रेलवे लाइन और आधुनिकीकरण का काम जारी है. इसे लेकर पिछले 1 साल से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्टेशनों में कार्य चल रहा है. जिसके चलते एसईसीआर रूट में एक साल से ट्रेन में सफर करने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं. लगातार ट्रेनों की कैंसिलिंग, मंजिल से पहले ट्रेन को रोक देना और लेटलतीफी की वजह से यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दो दिन तक मुम्बई-हावड़ा मेन लाइन रहेगी बन्द:रायपुर के करीब नई रेल लाइन और यार्ड में आधुनिकीकरण का काम जारी है. जिसकी वजह से मुंबई हावड़ा मेन लाइन 9 और 10 मई को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस बंद की वजह से रायपुर से बिलासपुर आने वाले और बिलासपुर से रायपुर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था से सफर करना होगा. इसकी वजह से उनके समय की बर्बादी के अलावा पैसे का नुकसान होगा.
ट्रेन की आवाजाही बंद होने से यात्री परेशान:बस के जरिये रायपुर से बिलासपुर पहुंची स्मृति शुक्ला ने बताया कि "उन्हें कोरबा जाना है और वे रायपुर से सीधे ट्रेन के माध्यम से कोरबा जाने वाली थी. लेकिन मेगा ब्लॉक की वजह से ट्रेन नहीं चल रही है. वे रायपुर से बिलासपुर बस का सफर तय करके यहां पहुंच रही है. मुझे भीड़ में परेशानियों का सामना तो करना पड़ा. साथ ही बस में अधिक किराया देना पड़ रहा है. अब मैं फिर से बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन जाने के लिए पैसे खर्च करूंगी. बिलासपुर स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से कोरबा जाना है."