छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur: रेलवे के मेगा ब्लॉक से बसों पर बढ़ा दबाव, किराया भी तीन गुना, यात्री परेशान - उरकुरा रेलवे स्टेशन

रायपुर रेलवे स्टेशन के पास नई रेल लाइन और यार्ड में आधुनिकीकरण कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते 9 और 10 मई को रायपुर रेलवे स्टेशन पूरी तरह बंद रहेगा. इस दौरान 23 ट्रेनों को रायपुर के पहले ही अलग-अलग स्टेशनों में रोक दिया गया है. साथ ही अन्य ट्रेनें रायपुर की बजाय उरकुरा रेलवे स्टेशन से संचालित की जा रही है. ऐसे में रायपुर स्टेशन जाने वाले हजारों यात्रियों को दो दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

Mega block of railway increased pressure in buses
मेगा ब्लॉक से बसों में बढ़ा दबाव

By

Published : May 9, 2023, 8:44 PM IST

मेगा ब्लॉक से बसों पर बढ़ा दबाव

बिलासपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में तीसरी रेलवे लाइन और आधुनिकीकरण का काम जारी है. इसे लेकर पिछले 1 साल से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्टेशनों में कार्य चल रहा है. जिसके चलते एसईसीआर रूट में एक साल से ट्रेन में सफर करने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं. लगातार ट्रेनों की कैंसिलिंग, मंजिल से पहले ट्रेन को रोक देना और लेटलतीफी की वजह से यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दो दिन तक मुम्बई-हावड़ा मेन लाइन रहेगी बन्द:रायपुर के करीब नई रेल लाइन और यार्ड में आधुनिकीकरण का काम जारी है. जिसकी वजह से मुंबई हावड़ा मेन लाइन 9 और 10 मई को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस बंद की वजह से रायपुर से बिलासपुर आने वाले और बिलासपुर से रायपुर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था से सफर करना होगा. इसकी वजह से उनके समय की बर्बादी के अलावा पैसे का नुकसान होगा.

ट्रेन की आवाजाही बंद होने से यात्री परेशान:बस के जरिये रायपुर से बिलासपुर पहुंची स्मृति शुक्ला ने बताया कि "उन्हें कोरबा जाना है और वे रायपुर से सीधे ट्रेन के माध्यम से कोरबा जाने वाली थी. लेकिन मेगा ब्लॉक की वजह से ट्रेन नहीं चल रही है. वे रायपुर से बिलासपुर बस का सफर तय करके यहां पहुंच रही है. मुझे भीड़ में परेशानियों का सामना तो करना पड़ा. साथ ही बस में अधिक किराया देना पड़ रहा है. अब मैं फिर से बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन जाने के लिए पैसे खर्च करूंगी. बिलासपुर स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से कोरबा जाना है."


ट्रेन लेट होने से परेशान हो रहे यात्री: रायगढ़ के रहने वाले शशांक पांडेय ने बताया कि "वह जैसे तैसे, रायपुर से बिलासपुर तो पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें रायगढ़ जाना है. रायगढ़ जाने वाली ट्रेन सुबह 8 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचती है. लेकिन दोपहर के 12:30 बजे तक यह ट्रेन नहीं पहुंच पाई है. वह सुबह से बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ट्रेन अब तक नहीं पहुंची है. यहां भी ट्रेन लेट है.

यह भी पढ़ें:Railway Mega block : नहीं रुकेगी रायपुर में एक भी यात्री ट्रेन, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यात्री असुविधाओं को नजरअंदाज कर रहा रेलवे: जहां एक तरफ रेलवे सुविधा देने की बात कहते हुए मेगा ब्लॉक ले रही है. वहीं पूरे साल में विकास के नाम पर रेलवे की वजह से यात्री परेशान रहे हैं. पूरे साल रेलवे, ट्रेनों को कैंसिल करती रही. रेलवे विकास के नाम पर यात्रियों की असुविधाओं को नजरअंदाज कर रही है.

भारी गर्मी के बीच भटक रहे लोग:बिलासपुर स्टेशन पर बैठे देवानंद ने बताया कि "उनके रिश्तेदार नागपुर से आ रहे हैं, जिन्हें वह लेने आए हैं. क्योंकि उनका घर शहर से बाहर आउट साइड में है और वहां तक उनके मेहमान दूसरी व्यवस्था से नहीं पहुंच पाते, इसलिए मैं उन्हें कार द्वारा लेने पहुंचा हूं. मुझे यहां बैठे 4 घंटे हो गए हैं और ट्रेन अब तक नहीं आई है. पूरा दिन मेरा खराब तो हो ही रहा है साथ ही गर्मी से हाल बेहाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details