छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: लंबी दूरी की हवाई सेवा की मांग को लेकर महापौर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र

लंबी दूरी की हवाई सेवा की मांग को लेकर बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा है. बिलासपुर नगर निगम के सामान्य सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था.

mayor-ramsharan-yadav-written-letter-to-union-minister-of-aviation
महापौर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Sep 20, 2020, 1:17 AM IST

बिलासपुर: लंबी दूरी की हवाई सेवा की मांग अब जिले में तूल पकड़ती नजर आ रही है. बिलासपुर नगर निगम के सामान्य सभा में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित किया गया था. महापौर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से पत्र लिखकर अपनी मांग रखी है. महापौर रामशरण यादव ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी, व्यपारी, कारोबारी और छात्र दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जैसे शहरों की यात्रा करते हैं. इनमें दिल्ली, कोलकाता के यात्रियों की संख्या बहुत अधिक होती है. इसके अलावा धार्मिक पर्यटन के लिहाज से भी बड़े तादात में लोग प्रयागराज, वाराणासी, जम्मू और तिरुपति जैसे तीर्थस्थलों के लिए यात्रा करते हैं.

महापौर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र

महापौर ने मांग करते हुए कहा कि हवाई यात्रा को अगर भोपाल से दिल्ली तक का विस्तार कर दिया जाए तो यात्रियों को और ज्यादा सुविधा मिल सकेगी. जानकारी के मुताबिक उड़ान 4.0 के तहत स्पाइसजेट और एक अन्य कंपनी को बिलासपुर-भोपाल-जयपुर और बिलासपुर-प्रयागराज-दिल्ली मार्ग के लिए टेंडर दिया गया था. ऐसी स्थिति में कम से कम दो मार्गों के लिए उड़ानों का संचालन करना ज्यादा उचित होगा.

पढ़ें:अंबिकापुर 21 सितंबर से 28 सितंबर तक कंटेनमेंट जोन घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

हवाई सेवा की लंबी लड़ाई

बिलासपुर में हवाई सेवा की मांग को लेकर हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए बीते दिनों हाईकोर्ट ने कई बार याचिकाकर्ताओं के हक में निर्देश दिए थे. लंबे समय से चल रहे आंदोलन के बाद बिलासपुर से हवाई उड़ान को हरी झंडी मिल गई है. लंबे वक्त के इंतजार के बाद शहर के लोग चकरभाटा एयरपोर्ट से हवाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे. शहरवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details