बिलासपुरःनगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने कोरोना का टीका (Corona vaccination) लगवाया है. महापौर ने टीका लगवाने के बाद कहा कि यह पूरी तरह सुरक्षित है, और बिना किसी संशय के सभी को लगवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में टीकाकरण की बेहतर व्यवस्था की है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और निजी केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है. सभी को समय पर जाकर वैक्सीन लगवाना चाहिए.
टीके का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं
इस दौरान शहर के महापौर रामशरण यादव ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षा लिए टीका और मास्क ही एक मात्र उपाय है. 45 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. सभी को टीका लगवाना चाहिए. उन्होंने अपनी अपील में कहा कि वे स्वयं अपने परिवार के सदस्यों के साथ टीका लगवा चुके हैं. टीके का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं है.