बिलासपुर:मरवाही उपचुनाव को लेकर सियायत अंतिम चरण में है. जेसीसी(जे) की तरफ से जोगी कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों अमित जोगी और ऋचा जोगी की उम्मीदवारी खत्म होने पर कांग्रेस का कॉन्फिडेंस लेवल काफी बढ़ गया है. वहीं ये महामुकाबला अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच का हो गया है.
बिलासपुर: मरवाही उपचुनाव में बढ़ा कांग्रेस का कॉन्फिडेंस, कहा- हाथ के साथ है वोटर - मरवाही जोगी का गढ़
मरवाही उपचुनाव की तैयारी जोरों पर हैं. जाति प्रकरण में बुरी तरह उलझी जोगी परिवार के सदस्य अमित जोगी और ऋचा जोगी के नामांकन को निरस्त कर दिया गया है. नामांकन निरस्त होते से अब यह मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच का हो गया है. हालांकि अभी जोगी कांग्रेस ने अपने सारे पत्ते नहीं खोले हैं.
मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस और जेसीसी(जे) के बीच सीधी लड़ाई बताई जा रही थी, लेकिन जाति प्रकरण में बुरी तरह उलझे जोगी परिवार के सदस्य अमित जोगी और ऋचा जोगी के नामांकन को निरस्त कर दिया गया है. नामांकन निरस्त होते से अब यह मुकाबला टक्कर का नहीं बताया जा रहा है. जानकारों की मानें तो यह मुकाबला दिवंगत अजीत जोगी के प्रति उभरे सहानुभूति के माहौल के कारण दिलचस्प हो सकता था और कहीं न कहीं मुकाबला सत्ता बनाम सहानुभूति का हो चुका था, लेकिन जोगी परिवार के सदस्यों की उम्मीदवारी खत्म होने पर अब यह मुकाबला दो ध्रुवीय होते नहीं दिख रहा है. इस क्षेत्र में कांग्रेस के लिए उसका मजबूत पक्ष विकासकार्यों को बताया जा रहा है. भाजपा यहां पहले से ही कमजोर नजर आ रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में लड़ने की भूमिका से दूर हो चुकी जेसीसी(जे) की आगामी रणनीति क्या होगी.