बिलासपुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के आदेश पर रक्षित केंद्र बिलासपुर के आरक्षक मनोज बघेल, धीरेंद्र ध्रुव, रामदुलार साहू, विश्वदीप खूंटे, प्रशांत कुमार का तबादला किया गया है. सभी के तबादला आदेश बुधवार को पुलिस अधिक्षक कार्यालय से जारी किया गया है.
बिलासपुर: कई आरक्षकों का तबादला, पुलिस अधीक्षक ने जारी किये आदेश - पुलिस अधीक्षक ने जारी किये आदेश
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है. मंत्रालय के बाद आज बिलासपुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने जिले के कई पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किया है. अभिषेक मीणा ने तबादले को प्रशासनिक कसावट लाने के लिए जरूरी बताया है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
पुलिस अधिक्षक द्वारा जारी तबादला आदेश के मुताबिक आरक्षक मनोज बघेल को सिविल लाइन थाना, आरक्षक धीरेंद्र ध्रुव को सरकंडा थाना, आरक्षक रामदुलार साहू को यातायात, आरक्षक विश्वदीप खूंटे को यातायात, आरक्षक प्रशांत कुमार को हिरी थाना भेजा गया है.