गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोकथाम और कानून व्यवस्था के संबंध में पेंड्रा पुलिस ने मस्जिद पारा रहने वाले सोहेल अंसारी उर्फ बाबा खान को जानकारी छिपाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल पिछले डेढ़ महीने से सोहेल कटघोरा में रह रहा था और बुधवार की सुबह पेंड्रा अपने घर पहुंचा. मामले की जानकारी थाना प्रभारी पेंड्रा को मिली. जिसके बाद पुलिस तस्दीक करने के लिए सोहेल के घर पहुंची. पूछताछ करने पर पता चला कि युवक कटघोरा से पेंड्रा आया था और उसके पास कोई मूवमेंट पास नहीं था.