छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मामा ससुर ने दामाद पर किया जानलेवा हमला

बिलासपुर हिर्री के बेलमुंडी में पति-पत्नी का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. मामा ससुर ने अपने ही दमाद और उसके भाई पर प्राणघातक हमला कर दिया. दमाद की हालत गंभीर है

Mama's father-in-law mortally attacked his own nephew Damad
शिकंजे में मामा ससुर

By

Published : Jan 5, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 10:02 PM IST

बिलासपुर: हिर्री के बेलमुंडी में पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया. दरअसल विवाद के बाद लव की पत्नी शरदा अपने मायके मामा के घर चली गई. जब वह मामा को लेकर वापस ससुराल पहुंची तो फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

शिकंजे में मामा ससुर

विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जबरदस्त मारपीट होने लगी. लव के ममिया ससुर के बेटे ने उस पर हंसिए से वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. हंगामा होते देख पड़ोसी ने डायल 112 को मौके पर बुलाया. पुलिसकर्मियों ने घायल लव कौशिक और अजय कौशिक को जिला अस्पताल पहुंचाया, और हमला करने वाले आरोपी अनिल और मनोज को पकड़ कर थाना ले आए.

पुलिस के मुताबिक इस झगड़े में लव कौशिक बुरी तरह घायल हो गया. उसकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. लव के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें ाई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. फिलहाल हिर्री पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Jan 5, 2020, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details