छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने दिखाया आक्रोश - protest against rising inflation

महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में सोमवार को महिला कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. बिलासपुर में महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

mahila-congress-protest-against-rising-inflation-in-bilaspur
महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने दिखाया आक्रोश

By

Published : Feb 22, 2021, 9:11 PM IST

बिलासपुर:पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दाम को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है. बिलासपुर में भी सोमवार को महिला कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में महिला कांग्रेस की टीम ने गांधी चौक से लेकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए देवकीनंदन चौक तक रैली निकाली गई.

महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने दिखाया आक्रोश

सांकेतिक प्रदर्शन से महंगाई का विरोध

प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली. कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार को खरी खोटी सुनाई.

बढ़ती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

महंगाई के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

पेट्रोल और डीजल के अलावा रसोई गैस के दाम भी अपने अब तक की अधिकतम मूल्य पर पहुंच गए हैं. इस वजह से घरेलू सामानों में होने वाले खर्चों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसे लेकर भी महिला कांग्रेस ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का विरोध प्रदर्शन करते हुए देवकीनंदन चौक पर आमजनों को रोक कर चाय भी पिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details