बिलासपुर:पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दाम को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है. बिलासपुर में भी सोमवार को महिला कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में महिला कांग्रेस की टीम ने गांधी चौक से लेकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए देवकीनंदन चौक तक रैली निकाली गई.
सांकेतिक प्रदर्शन से महंगाई का विरोध
प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली. कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार को खरी खोटी सुनाई.