बिलासपुर :कच्ची उम्र में प्यार हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन बात तब बिगड़ती है जब प्यार में सारी हदें पार हो जाती है. बिलासपुर के सकरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया. फिर यह केस लव जिहाद निकला. जहां एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के बीच प्रेम हुआ. प्रेम परवान चढ़ा तो प्रेमी युवती के घर आना जाना करने लगा.इसी दौरान युवक ने युवती से शादी का प्रस्ताव रखा.युवती का आरोप है कि युवक ने इस दौरान उसके साथ कई बार संबंध बनाएं.जब युवती गर्भवती हुई तो युवक के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.लेकिन युवक ने युवती से धर्म बदलने को कहा.युवती के मना करने पर आरोपी ने ना सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि शादी से भी मुकर गया.
कहां का है मामला : मनेंद्रगढ़ निवासी लड़की बिलासपुर में काम की तलाश में आई थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात जरहाभाठा क्षेत्र में रहने वाले युवक से हुई. युवक ने इस युवती को एक जगह नौकरी पर रखवाया. युवती ने अहसान माना और दोनों में दोस्ती हुई. लेकिन ये दोस्ती सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित नहीं रही. दरअसल युवक और युवती एक दूसरे को पसंद करने लगे. पसंद भी ऐसा कि अब उस युवक के बिना ना तो युवती रह पा रही थी और ना ही युवती के बिना वह युवक. दोस्ती का रिश्ता कब आंखों से होता हुआ दिल के तारों को छेड़ने लगा.ये किसी को भी पता नहीं चला.दोनों ने एक दूसरे के मन के तारों को टटोला और जब प्यार की धुन निकली तो एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई जाने लगी.
दोस्ती के बाद हुईं सारी हदें पार : इसके बाद आरोपी युवक ने युवती के रुम पर आना जाना शुरु किया. इसी रूम में दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने.लेकिन एक बार शारीरिक संबंध बनने के बाद ये सिलसिला नहीं रुका.दोनों की लव एक्सप्रेस जब पटरी पर भागी तो किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकी.अंजाम ये हुआ कि आरोपी युवक बार-बार युवती के साथ अपनी हसरतों को पूरा करता रहा.इस दौरान ना तो युवती को समाज का डर था ना किसी की चिंता.बस वो वह युवक के साथ खुश थी.तभी एक दिन युवती को पता चला कि दोनों के लव स्टोरी का फूल खिलने वाला है.लिहाजा युवती ने युवक के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.लेकिन युवक ने शादी करने से मना कर दिया.