बिलासपुर: लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं. एसपी अभिषेक मीणा के मुताबिक कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना केंद्र के आस-पास 3 लेयर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
मस्तूरी के लिए 24 और बिलासपुर विधानसभा के लिए 17 चक्रों में होगी काउंटिंग - 17 चक्रों में होगी काउंटिंग
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना केंद्र के आस-पास 3 लेयर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
एसपी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सीएएफ और जिला बल की टीम लगातार सक्रिय रहेगी. मतदान केंद्र में एडिशनल एसपी और डीएसपी लगातार गश्त करेंगे और मतगणना खत्म होने तक वह सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहेंगे. सुरक्षा घेरे के भीतर कोई अवांछित व्यक्ति न जाये इसकी निगरानी की जाएगी.
बता दें कि बिलासपुर लोकसभा सीट से इस बार कुल 26 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया है. मतगणना कई चक्रों में सम्पन्न होगी. बिलासपुर लोकसभा सीट में सबसे अधिक मस्तूरी विधानसभा के लिए 24 चक्रों में गणना होगी, तो वहीं बिलासपुर विधानसभा के लिए सबसे कम 17 चक्रों में गणना होगी. कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत मरवाही विधानसभा क्षेत्र की गणना भी बिलासपुर स्थित मतगणना केंद्र में ही होगी.