छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में 6 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर फैसला - 6 अगस्त तक लॉकडाउन

मंगलवार को बिलासपुर कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए 6 अगस्त तक लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं.

Corona infection in Bilaspur
बिलासपुर में कोरोना संक्रमण

By

Published : Jul 29, 2020, 2:10 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 10:42 AM IST

बिलासपुर: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए बिलासपुर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. अब जिले में 6 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा. मंगलवार को कलेक्टर ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. आदेश में बिलासपुर शहरी इलाके के अलावा बिल्हा और बोदरी नगरीय क्षेत्र को भी शामिल किया है. इन इलाकों में भी 6 अगस्त तक लॉकडाउन लागू रहेगा.

आदेश जारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को मंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद कलेक्टरों को लॉकडाउन को लेकर निर्णय लेने का अधिकार दिया था. स्थिति को देखते हुए और शासन की मंशा के अनुरूप बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने कुछ छूट के साथ बिलासपुर में फिर से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. इस अवधि के दौरान किराने की दुकानों के जरिए राखी और त्योहार में प्रयोग में आने वाली अन्य सामग्रियों की बिक्री की जा सकती है. इसके अलावा दूध की बिक्री के लिए शाम 5 से 7 बजे तक के लिए अतिरिक्त छूट भी दी गई है.

पढ़ें:बड़ी खबर: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बरामद किया 40 किलो का IED

लगातार बढ़ रहे मामले

प्रदेश के साथ ही बिलासपुर जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. हाल के दिनों में आंकड़े तेजी से बढ़े हैं. 27 जुलाई को एक दिन में 72 मामले सामने आए हैं. ऐसे में प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. अब तक जिले में कुल 600 से भी ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details