बिलासपुर:जिले के रतनपुर शहर में 9 सितंबर से 15 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा. इसका फैसला खुद व्यापारियों ने लिया है. शहर में कोरोना वायरस के केस में वृद्धि होने ही वजह से एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है. इस दौरान शहर की सभी दुकानें बंद रहेंगी.
इसका असर बुधवार को देखने भी मिला. शहर की बहुत सारी दुकानें पूरी तरह बंद रही. करीब 70 से 75 प्रतिशत दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खोली. सुबह से ही सभी दुकानें बंद रही. इसको देखते हुए माना जा रहा है कि गुरुवार से और भी दुकानदार इसमें सहयोग करेंगे और वे भी अपनी दुकानें बंद रखेंगे.
16 सितंबर से खुलेंगी दुकानें
स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है. उन्होंने अपने और परिवार स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दुकान बंद करने का निर्णय लिया है. ये बंद पूरा 1 सप्ताह तक रहेगा. साथ ही उनका ये भी मानना है कि दुकानें बंद होने से उनके साथ-साथ ग्राहक भी सुरक्षित रहेंगे. वहीं 7 दिनों के बंद से कुछ हद तक राहत भी जरूर मिल सकती है. अब ये दुकानें सीधा 16 सितंबर को खोली जाएगी.
अन्य शहरों में भी की जा रही मांग
कोरोना वायरस पूरे प्रदेश में लगातार बेकाबू होता जा रहा है. स्थिति नियंत्रण से बाहर होते जा रही है. इसके मद्देनजर रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. रतनपुर के अलावा अन्य शहरों में भी लॉकडाउन करने की मांग की जा रही है. राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में भी टोटल लॉकडाउन करने की मांग की गई है.