बिलासपुर:नेता प्रतिपक्ष धरमलालकौशिक ने छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण को लेकर जो व्यवस्था है इसे देखकर लगता नहीं कि सरकार प्रदेश के लोगों को टीका लगाना चाहती है. सरकार के खराब निर्णय के कारण टीकाकरण अभियान पूरी तरह प्रभावित हुआ है.
आम लोग टीका के लिए भटक रहे
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आम लोगों को टीका लगवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर ऑनलाइन टीकाकरण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है तो दूसरी ओर टोकन सिस्टम भी लागू कर दिया गया है. जिसे लेकर भ्रम की स्थिति है. पंजीयन कराने के बाद भी सेंटर पहुंचने के बाद पता चलता है कि टोकन धारी लोग पहले टीका लगवा कर जा चुके हैं. अब उनका टीका खत्म हो चुका है. पूरे प्रदेश में ऐसे ही बदहाली की स्थिति बनी हुई है. जिसे दूर करने सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है.
वैक्सीन की बर्बादी पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से दो दिन में मांगा शपथ पत्र