छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अजीत जोगी राजनीति के अजातशत्रु: धरमलाल कौशिक - जोगी के निधन पर धरमलाल कौशिक

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

dharamlal-kaushik-mourns on-the-death-of-ajit-jogi
धरमलाल कौशिक ने जताया शोक

By

Published : May 29, 2020, 7:16 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जाने से प्रदेश की राजनीति में अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी हो पाए. नेता प्रतिपक्ष ने जोगी जी को राजनीति का अजातशत्रु बताया है. उन्होंने कहा कि अजीत जोगी ने सदैव शोषित वर्ग के लिए राजनीति की है.

धरमलाल कौशिक ने जताया शोक

बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज का दिन बेहद दुखद है. प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के साथ ही राजनीति के युग का अंत हो गया. 74 साल की उम्र में अजीत जोगी ने अंतिम सांस ली. जिसके बाद से प्रदेश में शोक की लहर है. वे जननेता थे. उनके निधन से प्रदेश की जनता तो दुखी है ही, साथ ही उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भी दुखी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details