छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर :  आखिरी सावन सोमवार को जलाभिषेक करने शिवालयों में लगा भक्तों का तांता - शिव की आराधना

सावन के आखिरी सोमवार को श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे हुए हैं.

सावन सोमवार

By

Published : Aug 12, 2019, 12:11 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 1:07 PM IST

बिलासपुर : सावन के आखिरी सोमवार को शहर के शिवालयों में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे हुए हैं. सुबह से ही भीड़ लगी हुई है. कांवरिए भी पारम्परिक तरीके से शिव की आराधना में लगे हैं.

शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

श्रद्धालुओं की मानें, तो सावन के महीने में शिव की आराधना से तमाम मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भगवान शिव अपने भक्तों से उनके भाव की चाहत रखते हैं इसलिए शिव को प्रसन्न करने भक्तों को अधिक प्रयास की जरूरत नहीं पड़ती, सिर्फ श्रद्धा भाव से भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं.

पढ़ें : सीएम भूपेश और रमन ने दी बकरीद की बधाई, दिया आपसी भाईचारे का संदेश

ऐसी मान्यता है कि सावन में शिव धरती पर विभिन्न रूपों में अपने भक्तों के बीच मौजूद रहते हैं इसलिए उनकी विशेष कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है. श्रद्धालुओं की मानें तो शिव अपने भक्तों से कुछ लेते नहीं हैं बल्कि हमेशा उन्हें देते ही हैं. महादेव भक्त के मन को पढ़ते हैं और पूजा के दौरान भक्त जो कुछ भी उन्हें श्रद्धा से अर्पित करे, उससे वह सन्तुष्ट हो जाते हैं.

Last Updated : Aug 12, 2019, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details