छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने युवतियों को बनाया बंधक - छत्तीसगढ़ लॉकडाउन

बिलासपुर के गौरेला पेंड्रा मरवाही के एक निजी कंपनी में काम करने वाली 5 युवतियों को किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने बंधक बना लिया है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

landlord-mortgaged-women
मकान मालिक ने युवतियों को बनाया बंधक

By

Published : May 5, 2020, 6:27 PM IST

बिलासपुर: लॉकडाउन के दौरान एक अमानवीय घटना सामने आई है. गौरेला पेंड्रा मरवाही के एक निजी कंपनी में काम करने वाली 5 युवतियों को किराया न दे पाने के चलते मकान मालिक ने बंधक बना लिया है. मामले में पुलिस ने दोषी मकान मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

मकान मालिक ने युवतियों को बनाया बंधक

पूरा मामला सेमरा गांव का है, जहां पर निजी कंपनी में काम करने वाली 5 युवतियां एक कमरे में किराए पर रहती थी. लॉकडाउन में काम शुरू नहीं होने की वजह से ये किराया नहीं दे पायी, जिसके बाद मकान मालिक ने पहले तो इनके घर के गैस, चूल्हे, सिलेंडर और बर्तन जब्त किए और फिर इन्हें एक कमरे में बंधक बना लिया.

किसी तरह युवतियों ने मामले की जानकारी ग्राम पंचायत की सरपंच के साथ स्थानीय प्रशासन को दी. इसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ सभी युवतियों को ताला तोड़कर बाहर निकाला गया.

पुलिस ने आरोपी फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस गंभीर मामले में आरोपी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details