बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में हाई स्कूलों का हाल बेहाल है. क्षेत्र के हाई स्कूलों में भवन नहीं हैं. ये स्कूल शिक्षकों की भी कमी से जूझ रहे हैं. मैदान, प्रयोगशाला, पुस्तकालय जैसी तमाम सुविधाओं की कमी के कारण ग्रामीण बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.
शासकीय स्कूलों का बुरा हाल 24 जून से प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूल खुल गए हैं. सभी स्कूलों में पढ़ाई भी शुरू हो गई है, लेकिन जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्नयन हुए हाईस्कूल अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं.
तीन स्कूलों को किया गया उन्नत
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 417 सरकारी स्कूल हैं. इसमें से 3 स्कूल का उन्नयन कर हाई स्कूल भवन बनाया गया है. शिक्षा सत्र 2019-20 में प्रवेश करने के निर्देश पर निर्माण कार्य किया गया है. जबकि अनुबंध समय 9 महीने का है जो समाप्त हो गया है. शिक्षा सत्र को शुरू हुए दो सप्ताह होने को है, लेकिन अब तक उन्नयन किया गया स्कूल भवन में कक्षा संचालित नहीं है. इस पर अब तक अधिकारियों का सुध नहीं ली है.
भवन बनकर तैयार हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अब तक ये भवन शिक्षा विभाग को हैंडओवर नहीं किया है. विभाग की लापरवाही की वजह से अब तक स्कूल पुराने भवन में ही संचालित किए जा रहे है. ऐसे में लगभग सैकड़ों बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा बनवाए गए नए भवन का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
नए भवन में सुविधाएं नहीं
- तखतपुर क्षेत्र में उन्नयन हुए सरकारी स्कूलों में सुविधा की कमी है. सड़क से स्कूल भवन तक बनाए गए सड़क भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुके हैं.
- सड़क पर बिना किसी डोजर रोलर चलाए चिल्टा मुरूम, मिट्टी का उपयोग किया गया है जो तेज बारिश में बह जाएगा.
- स्कूल भवन ऊबड़-खाबड़ जमीन पर बनवाया गया है.
- साइकिल शेड, खेल मैदान, बाउंडरी वाल आदि सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.
ये हैं आकड़ें
जिले में कुल 83 अहाता विहीन प्राइमरी स्कूल और 136 मिडिल स्कूल है. वहीं रैंप विहीन प्राइमरी स्कूल 34, मिडिल स्कूल 74, विद्युत विहीन प्राइमरी स्कूल134, मिडिल स्कूल 37, पेयजल विहीन प्राइमरी स्कूल 09, मिडिल स्कूल 05,भवन विहीन प्राइमरी स्कूल 10, मिडिल स्कूल 04, शौचालय विहीन प्राइमरी स्कूल 10, मिडिल स्कूल 04 में सुविधाएं नहीं हैं.
दो कमरे में सैकड़ों बच्चों की लग रही क्लास
करनकापा पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन के दो कमरे में नवीं और दसवीं के लगभग 140 छात्रों के लिए क्लास चलाई जाती है. बैठने की सही व्यवस्था के अभाव में सैकड़ों बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
- दर्री -दर्री उन्नयन हाई स्कूल अतिरिक्त भवन में संचालित है ,शिक्षकों के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की कमी में संचालित हो रहा है. इस विषय में शिक्षक प्राचार्य प्रभारी जनक सिंह मार्को ने बताया कि भवन सुविधा विहीन है.
- सिलतरा - यहां भवन निर्माण का आदेश आया है, लेकिन अब तक अतिरिक्त कक्ष में कक्षा संचालित की जा रही है. शिक्षक गोविंद सिंह पोर्ते से बात करने पर बताया अब तक नहीं कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है.
विभागीय तैयारी का खुला पोल
हालांकि विभागीय अधिकारियों ने शिक्षा सत्र के लिए संपूर्ण तैयारी कर लेने का दावा किया है. वहीं नव निर्मित स्कूल भवन उद्घाटन की राह देख रही है. विभागीय जानकारी के अनुसार इस माह के 22 जुलाई को भवन उद्घाटन किया जाएगा. कार्यपालन अभियंता एसआर सिन्हा ने बताया कि फोन से मिली जानकारी के मुताबिक भवन निर्माण का भुगतान राशि ठेकेदार को नहीं मिली है. उन्होंने मामले में आगे कार्रवाई की बात कही है.