छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः पैरा काटने के दौरान हादसा, मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत

पेंड्रारोड में पैरा काटने के दौरान एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद साथियों ने मशीन से बाहर निकाला लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हुई.

labourer died by para cutting machine in Bilaspur
पैरा काटने के दौरान हादसा

By

Published : Nov 26, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 12:06 AM IST

बिलासपुरः पेंड्रा में मशीन से पैरा काटने के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर का पहले हाथ अलग हुआ, फिर शरीर मशीन के अंदर खिंचता चला गया. जिससे घटना के कुछ देर बाद मजदूर की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मामले की शिकायत पेंड्रारोड थाने में की है.

पैरा काटने के दौरान हादसा

पेंड्रारोड थाना के SI एसएस सोनवानी ने बताया कि मामला के धोबहर गांव का है. जहां पर राजकुमार गुप्ता के खनिहाल में पैरा कटाने का काम चल रहा था. यहां मृतक अमित भी बाकी मजदूरों के साथ पैरा काटने का काम कर रहा था. इस दौरान मृतक अमीत ने मशीन में पैरा कम होने की वजह से पैरा डालने लगा और बाकी साथी मजदूर कटे हुए पैरे को बोरे में भर कर जमा कर रहे थे. तभी अचानक अमित की चीखने की आवाज सुने और उसे बचाने के लिए भागे, लेकिन अमित का आधा शरीर मशीन के अंदर फस गया था. आनन-फानन में मौजूद साथियों ने मशीन बंद किया और उसे मशीन से बाहर निकाला. जिसके कुछ देर बाद अमित की मौत हो गई.

पढ़ेंः-हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 लोग झुलसे

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details