छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: श्रम विभाग ने शिविर लगाकर किया ग्रामीणों को जागरूक - समस्या निवारण शिविर

पेंड्रा के तेंदुपारा में श्रम विभाग की ओर से सहायता और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को विभाग की योजनाओं और पंजीयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है.

labor-department-made-villagers-aware
श्रम विभाग ने शिविर लगाया

By

Published : Feb 13, 2021, 2:41 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा के तेंदुपारा वार्ड क्रमांक 3 में आंगनबाड़ी केंद्र में श्रम विभाग की ओर से समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ श्रम विभाग के कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे. शिविर में विभाग की ओर चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अहम जानकारी दी है.

श्रम विभाग ने शिविर लगाया

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को बने एक साल हुए हैं. श्रम विभाग लगातार शिविर लगाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. श्रम विभाग के कर्मचारी ने बताया कि शिविर के जरिए वार्ड में रहने वाले लोगों को श्रम विभाग में पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसके लाभ की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई है. कई योजनाओं से भी उनका परिचय कराया गया है. ताकि इनके लाभ सभी को मिल सके.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए वर वधुओं की हो रही तलाश

छात्रवृत्ति से होगा लाभ

श्रम विभाग के कर्मचारी ने बताया कि मेधावी छात्रवृत्ति योजना भी संचालित की जा रही है. यह छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए लागू की गई है. पंजीयन और आवेदन के बाद इसका लाभ छात्रों को मिल सकेगा. इसके अलावा प्रसूति सहायता योजना और मृत्यु सहायता योजना का भी लाभ ग्रामीणों को मिलेगा. लेकिन इसके लिए उन्हें पहले पंजीयन कराना होगा. इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी 5 वार्ड के लोगों को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details