गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा के तेंदुपारा वार्ड क्रमांक 3 में आंगनबाड़ी केंद्र में श्रम विभाग की ओर से समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ श्रम विभाग के कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे. शिविर में विभाग की ओर चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अहम जानकारी दी है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को बने एक साल हुए हैं. श्रम विभाग लगातार शिविर लगाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. श्रम विभाग के कर्मचारी ने बताया कि शिविर के जरिए वार्ड में रहने वाले लोगों को श्रम विभाग में पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसके लाभ की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई है. कई योजनाओं से भी उनका परिचय कराया गया है. ताकि इनके लाभ सभी को मिल सके.