बिलासपुर: किसानों की उपज और उन्हें सही कृषि की जानकारी देने के लिए बिलासपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कृषि समृद्धि मेले का उदघाटन कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया. मेले में पूरे राज्य के किसानों ने अपनी उपज की प्रदर्शनी लगाई. लेकिन इस मेले में सियासत भी देखने को मिली. एक ओर जहां कृषि मंत्री ने बघेल सरकार की तारीफ की और उसे किसान हितैषी सरकार बताया. तो दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बघेल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. कौशिक ने बघेल सरकार पर किसानों की बोनस राशि में डंडी मारने का आरोप लगा दिया.
मेले से किसानों को होगा फायदा: तीन दिवासीय राज्य स्तरीय किसान मेले की शुरुआत बुधवार को संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में हुई. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने किसान मेले का शुभारंभ किया. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, अपेक्स बैंक के चेयरमैन, सांसद, विधायक, पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष सहित प्रदेशभर के हजारों किसान मेले में शामिल हुए. मेले के माध्यम से तीन दिनों तक किसानों को उन्नत कृषि, मछलीपालन, पशुपालन और उद्यानिकी के लिए जागरूक करने प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी. कृषि मंत्री ने इस दौरान उन्नत कृषकों और स्व सहायता समूहों को चेक का वितरण कर प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया. चौबे ने कहा कि, किसानों की समृद्धि से ही प्रदेश की समृद्धि है