बिलासपुर: धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने मरवाही सदन से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान गौरेला थाने के बाहर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और गिरफ्तारी का विरोध किया.
गौरेला थाने के बाहर जोगी कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित की गिरफ्तारी का किया विरोध - प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी गिरफ्तार
मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पार्टी के कार्यकर्ता गौरेला थाने के बाहर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की.
JCCJ कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर की नारेबाजी
दरअसल, 3 फरवरी 2018 को गौरेला थाने में अमित जोगी के खिलाफ समीरा पैकरा ने एक लिखित शिकायत देकर ये बताया था कि, अमित जोगी ने चुनाव के दौरान अपने जन्म को लेकर गलत शपथ पत्र दिया था. जिस पर गौरेला पुलिस ने अमित जोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
इसके बाद पुलिस ने मंगलवार सुबह मरवाही सदन को चारों तरफ से घेर लिया और अमित जोगी को गिरफ्तार कर गौरेला थाने ले आई. अमित जोगी को गौरेला व्यवहार न्यायालय में पेश किया जाएगा.