गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही विधानसभा उपचुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रत्याशी अमित जोगी का नामांकन रद्द होने के बाद रविवार को अमरकंटक में जेसीसीजे की एक बैठक आयोजित की गई थी, जहां आगामी मरवाही उपचुनाव में JCCJ की भूमिका पर चर्चा की गई. इसके मद्देनजर सोमवार 19 अक्टूबर को जोगी निवास में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया है. जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
इस प्रेसवार्ता पर सबकी नजर टिकी हुई है. दोपहर को होने वाली इस प्रेसवार्ता का सभी को इंतजार है.
पढ़ें- मरवाही का महासमर: जोगी के हाथ में क्या, उपचुनाव का किंग कौन ?
मरवाही के सियासी घमासान में जेसीसीजे को डबल झटका लगा है. अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र राज्य स्तरीय जांच समिति ने निरस्त कर दिया है. इसके बाद मरवाही विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में अमित जोगी का नामांकन भी रद्द हो गया है. अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी का नामांकन भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया है. इससे पहले मुंगेली जिला स्तरीय छानबीन समिति ने ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निलंबित कर दिया था.