बिलासपुर: तखतपुर के ग्राम पंचायत करनकापा में जल संसाधन और सिंचाई विभाग की बनाई हुई नहर का किनारा क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे पानी खेतों में न जाकर बाहर बह रहा है. धान की फसल पकने के लिए पानी की उपलब्धता जरूरी है, लेकिन पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने खुद ही टूटे नहर की मरम्मत करने की कोशिश की है.
तखतपुर में किसानों ने खुद सुधारी नहर किसानों ने सरपंच प्रमोद कौशिक को मामले की जानकारी दी. सरपंच ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारी को सूचित किया गया था. लेकिन अधिकारी कार्यस्थल में नहीं पहुंचे जिससे आनन-फानन में क्षेत्र के किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिए रिपेयर कराया गया है.
नहीं किया गया भुगतान
सरपंच ने कहा कि नहर सुधार में 8 हजार रुपए खर्च हुए है. सिंचाई अधिकारी ने मजदूरों को 5 हजार का ही भुगतान करने को कहा है जो अब तक नहीं हुआ है.
ETV भारत का ग्रांउड रिपोर्ट
ETV भारत ने जब जमीनी हकीकत जाने के लिए क्षेत्र के SDO एस.एल. दि्वेदी से फोन पर बात कि तो 'उन्होंने कहा कि कार्यस्थल में मौजूद रहकर कार्य करवाया है. नहर बनकर तैयार है और पानी आ रहा है'. वहीं इंजीनियर आर.के. शर्मा से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया. लेकिन ग्रांउड रिपोर्ट के मुताबिक नहर का स्थायी तौर से मरम्मत करना अभी बाकी है.