छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: 'न्याय' भी नहीं दिला पाएगी कांग्रेस को सत्ता, राहुल की घोषणाओं पर अमर अग्रवाल ने उठाया सवाल - खास बात चीत

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भले ही न्यूनतम आय सहायता योजना (न्याय) को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक मास्टर स्ट्रोक क्यों न मानते हों लेकिन चुनावी फील्डिंग में लगे भाजपा के आला नेता 'न्याय' योजना पर निशाना साध रहे हैं.

अमर अग्रवाल से खास बात चीत

By

Published : Apr 2, 2019, 11:36 AM IST

Updated : Apr 2, 2019, 12:06 PM IST

अमर अग्रवाल से खास बात चीत
बिलासपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भले ही न्यूनतम आय सहायता योजना (न्याय) को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक मास्टर स्ट्रोक क्यों ना मानते हों लेकिन चुनावी फील्डिंग में लगे भाजपा के आला नेता न्याय योजना की हवा निकालने में लगे हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने न्याय के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए हैं. अमर अग्रवाल ने न्याय के क्रियान्वयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि न्याय स्कीम पर कांग्रेसियों में ही मतभेद है.

स्कीम के मौजूदा स्वरूप पर सवाल

उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेसी वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने न्यूनतम आय सहायता योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की बात कह कर स्कीम के मौजूदा स्वरूप पर सवाल खड़ा किया है. इसके अलावा पूर्व आरबीआई गवर्नर एन रघुराम राजन ने भी न्याय के मौजूदा स्वरूप पर सवाल उठाते हुए लागू नहीं करने की बात कही है.

स्कीम 5अलग-अलग देशों में असफल

अमर अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की स्कीम 5 अलग-अलग देशों में असफल हो चुकी है. अमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस योजना के माध्यम से तमाम सब्सिडी को बंद करने के सुनियोजित प्रयास में जुटी है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की न्याय स्कीम भी उन्हें सैकड़ों के आंकड़ों तक नहीं पहुंचा पाएगी.

Last Updated : Apr 2, 2019, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details