बिलासपुर: मरवाही के सेखवा प्राथमिक शाला स्कूल में महिला शिक्षक पर 5वीं क्लास में पढ़ने वाले 2 छात्रों की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है. टीचर की पिटाई के बाद से दोनों छात्र खासा डरे हुए हैं.
छात्रों के परिजन ने मामले की शिकायत मरवाही विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की है. मामला मरवाही विकासखंड़ के सेखवा प्राथमिक शाला स्कूल का है, जहां पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले दोनों छात्र स्कूल परीक्षा देने के गए हुए थे. टीचर ने छात्रों को हल करने के लिए प्रश्न दिए थे, जिसका जवाब बच्चों को मालूम नहीं था.
प्रश्न हल नहीं कर पाने पर की पिटाई
प्रश्न का उत्तर न पता होने की वजह से छात्र कुछ लिख नहीं रहे थे, इसी बात से नाराज होकर स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षिका रामवती गुप्ता ने छात्रों की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. महिला टीचर ने मासूमों को इतनी बेदर्दी से पीटा था, कि उनके शरीर में कई जगह पिटाई के निशान मौजूद थे.