छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मासूम छात्रों को महिला टीचर ने बेरहमी से पीटा, परिजन ने BEO से की शिकायत - क्राइम न्यूज

सवाल के जवाब नहीं देने पर महिला शिक्षक ने की मासूम छात्रों की पिटाई कर दी. BEO ने छात्रों के परिजन को टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

महिला शिक्षक ने की मासूम छात्रों की पिटाई

By

Published : Oct 16, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 4:45 PM IST

बिलासपुर: मरवाही के सेखवा प्राथमिक शाला स्कूल में महिला शिक्षक पर 5वीं क्लास में पढ़ने वाले 2 छात्रों की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है. टीचर की पिटाई के बाद से दोनों छात्र खासा डरे हुए हैं.

छात्रों के परिजन ने मामले की शिकायत मरवाही विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की है. मामला मरवाही विकासखंड़ के सेखवा प्राथमिक शाला स्कूल का है, जहां पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले दोनों छात्र स्कूल परीक्षा देने के गए हुए थे. टीचर ने छात्रों को हल करने के लिए प्रश्न दिए थे, जिसका जवाब बच्चों को मालूम नहीं था.

प्रश्न हल नहीं कर पाने पर की पिटाई
प्रश्न का उत्तर न पता होने की वजह से छात्र कुछ लिख नहीं रहे थे, इसी बात से नाराज होकर स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षिका रामवती गुप्ता ने छात्रों की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. महिला टीचर ने मासूमों को इतनी बेदर्दी से पीटा था, कि उनके शरीर में कई जगह पिटाई के निशान मौजूद थे.

रोते हुए परिजन को बताई आपबीती
पिटाई के बाद दोनों छात्र पहले तो स्कूल में दर्द से कराहते रहे और डर की वजह से किसी से इसका जिक्र नहीं किया. स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों बच्चे रोते हुए घर पहुंचे और परिजन को पूरी बात बताई.

विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की शिकायत
परिजन ने मामले की जानकारी गांव के जनप्रतिनिधि को दी और दर्द से कराहते बच्चों को लेकर मरवाही पहुंचे और विकाखंड शिक्षा अधिकारी से शिक्षिका की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की.

कार्रवाई का मिला आश्वासन
सहायक विकासखंड़ शिक्षा अधिकारी (ABEO) ने बताया कि 'इस मामले में लिखित शिकायत की गई है, जिसकी जानकारी बीईओ को तत्काल दे दी गई है. उन्होंने छात्रों के परिजन को टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Oct 18, 2019, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details