छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छठ पूजा 2023 पर यात्रियों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने कैंसिल की फिर ढेरों ट्रेनें - छठ पूजा 2023

Indian Railways Canceled Trains इंडियन रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनें कैंसिल कर दी है. इससे नवंबर दिसंबर में ट्रेन से सफर कर घूमने जाने की प्लानिंग करने वालों का यात्रा पर ब्रेक लग सकता है. इस बार रेलवे ने 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.Trains Canceled In Chhattisgarh

indian railways canceled trains
छत्तीसगढ़ में कई ट्रेन कैंसिल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2023, 7:18 AM IST

Updated : Nov 19, 2023, 8:40 AM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रेलवे ने इसके लिए तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कारण बताया है. ये कामदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के चंदिया रोड स्टेशन में प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग के साथ किया जाएगा. इसके कारण रेलवे ने कटनी लाइन में चलने वाली 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

रेलवे यात्रियों को परेशानी: पिछले दिनों चुनाव से पहले रेलवे ने ट्रेन कैंसिल और ट्रेनों की लेतलतीफी बंद कर दी थी लेकिन चुनाव होते ही ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. ट्रेन कैंसिल होने से लोगों को एक बार फिर परेशानी झेलनी पड़ेगी. ट्रेन कैंसिल और यात्रियों को होने वाली परेशानी को लेर रेलवे ने कहा है कि जनता भी रेलवे प्रशासन अधोसंरचना विकास के काम जल्द से जल्द पूरा होते देखना चाहती है इस वजह से इंडियन रेलवे ने ये फैसला लिया है.

बिलासपुर में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम:बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के लिए तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम कर रही है. यह काम 25 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच होगा. इस दौरान 30 यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया जा रहा है. ट्रेनों के कैंसिल होने से बिलासपुर से कटनी के लिए सफर करने वाले यात्रियों को रोजाना ही समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

तुलसी विवाह के दिन करे ये खास उपाय, विवाह में आ रही अड़चनें होगी दूर
यात्रियों को होगी सहूलियत, विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज से कटरा-बनिहाल के बीच चलेगी ट्रेन
भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जानिए किन-किन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी व्यक्तिगत जंग?

रद्द होने वाली गाड़ियां

  1. 25 नवंबर से 04 दिसंबर तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द
  2. 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक चंदिया रोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड - चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द
  3. 23 नवंबर से 04 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द
  4. 24 नवंबर से 05 दिसंबर तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द
  5. 22 नवंबर से 04 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द
  6. 24 नवंबर से 06 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द
  7. 25 नवंबर व 02 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द
  8. 26 नवंबर, 03 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द
  9. 29 नवंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी -जबलपुर एक्सप्रेस रद्द
  10. 30 नवंबर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द
  11. 25 नवंबर व 02 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द
  12. 28 नवंबर व 05 दिसंबर को भुज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द
  13. 24 नवंबर से 04 दिसंबर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द
  14. 25 नवंबर से 05 दिसंबर को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द
  15. 23 नवंबर से 04 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द
  16. 24 नवंबर से 05 दिसंबर तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द
  17. 26 नवंबर व 03 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द
  18. 27 नवंबर व 04 दिसंबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
  19. 30 नवंबर व 07 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द
  20. 02 दिसंबर व 09 दिसंबर को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
  21. 27 नवंबर, 01 व 04 दिसंबर को लखनऊ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द
  22. 28 नवंबर, 02 व 05 दिसंबर को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द
  23. 29 नवंबर को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द
  24. 30 नवंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द
  25. 24 नवम्बर से 04 दिसंबर तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द
  26. 25 नवंबर से 05 दिसंबर 2023 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द
  27. 24 नवंबरसे 04 दिसंबर 2023 तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द
  28. 25 नवंबर से 05 दिसंबरतक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द
  29. 24 नवंबर से 04 दिसंबर तक नागपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द
  30. 25 नवंबर से 05 दिसंबर तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

28 नवंबर से निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 04 घंटा 15 मिनट देर से रवाना होगी.

Last Updated : Nov 19, 2023, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details