छठ पूजा 2023 पर यात्रियों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने कैंसिल की फिर ढेरों ट्रेनें - छठ पूजा 2023
Indian Railways Canceled Trains इंडियन रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनें कैंसिल कर दी है. इससे नवंबर दिसंबर में ट्रेन से सफर कर घूमने जाने की प्लानिंग करने वालों का यात्रा पर ब्रेक लग सकता है. इस बार रेलवे ने 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.Trains Canceled In Chhattisgarh
बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रेलवे ने इसके लिए तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कारण बताया है. ये कामदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के चंदिया रोड स्टेशन में प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग के साथ किया जाएगा. इसके कारण रेलवे ने कटनी लाइन में चलने वाली 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
रेलवे यात्रियों को परेशानी: पिछले दिनों चुनाव से पहले रेलवे ने ट्रेन कैंसिल और ट्रेनों की लेतलतीफी बंद कर दी थी लेकिन चुनाव होते ही ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. ट्रेन कैंसिल होने से लोगों को एक बार फिर परेशानी झेलनी पड़ेगी. ट्रेन कैंसिल और यात्रियों को होने वाली परेशानी को लेर रेलवे ने कहा है कि जनता भी रेलवे प्रशासन अधोसंरचना विकास के काम जल्द से जल्द पूरा होते देखना चाहती है इस वजह से इंडियन रेलवे ने ये फैसला लिया है.
बिलासपुर में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम:बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के लिए तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम कर रही है. यह काम 25 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच होगा. इस दौरान 30 यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया जा रहा है. ट्रेनों के कैंसिल होने से बिलासपुर से कटनी के लिए सफर करने वाले यात्रियों को रोजाना ही समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.