छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में महिला परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गौरेला पेंड्रा मरवाही में महिला परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया.

Inauguration of Womens Counseling Center in Gorella Pendra Marwahi
महिला परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ

By

Published : Mar 8, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:02 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने कार्यक्रम आयोजन किया. इस दौरान गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से कई क्षेत्रों की महिलाओं को कार्यक्रम में बुलावा. इस दौरान पुलिस ने जिले में महिला परामर्श केंद्र का शुभारंभ भी किया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में महिला परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक सूरत सिंह परिहार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. जहां उन्होंने महिलाओं को समाज का सबसे जरूरी अंग बताया. उन्होंने कहा कि 'स्वस्थ समाज के लिए महिला सशक्तिकरण बहुत जरूरी है, जिस समाज में महिलाएं सशक्त और जागरूक होती हैं, वही समाज आगे बढ़ता है'.

महिला परामर्श केंद्र का शुभारंभ

उन्होंने कहा कि 'यंत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमते तत्र देवता का पालन अगर आधुनिक समाज में होता रहेगा, तो व्यक्ति, परिवार, समाज, गांव, प्रदेश और देश का विकास अनवरत रूप से होता रहेगा'. इस मौके पर उन्होंने नए जिले में पदस्थ सभी महिला कर्मचारियों और अधिकारियों पर स्वयं की लिखी कविता भी सुनाई. कार्यक्रम के साथ ही पुलिस अधीक्षक मयंक चतुर्वेदी ने महिला परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया, जिसका कामकाज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे देखेंगी.

महिलाओं ने निकाली बाइक रैली

बता दें कि कार्यक्रम के बाद सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने महिलाओं ने बाइक रैली भी निकाली. साथ ही नए जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए प्रशासनिक स्तर पर किया गया. यह प्रयास सार्वजनिक रूप से सराहा जा रहा है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details