छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मंगलवार को प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का दौरा

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल मंगलवार को जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे खनिज न्यास निधि की बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा मरवाही SDM कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.

jaisingh-agrawal
जयसिंह अग्रवाल

By

Published : Aug 3, 2020, 11:01 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रदेश के राजस्व मंत्री और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल 4 अगस्त (मंगलवार) को जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे गौरेला में जिला खनिज न्यास निधि की बैठक और मरवाही में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.

प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन, पुनर्वास और वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल मंगलवार सुबह करीब 10 बजे कोरबा से गौरेला के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 1 बजे गौरेला के सर्किट हाउस पहुंचेंगे.

खनिज न्यास निधि की बैठक में होंगे शामिल

प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल दोपहर 3 बजे के बाद कलक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला खनिज न्यास निधि की बैठक में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे गौरेला से मरवाही के लिए प्रस्थान करेंगे.

मरवाही SDM कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

इस दौरान प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल शाम करीब 5 बजे मरवाही SDM कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण करेंगे. वे शाम करीब 6 बजे मरवाही से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे.

इससे पहले भी किया था जिले का दौरा

इससे पहले भी प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल बीते 12 जुलाई को दो दिवसीय जिले के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सेखवा गांव आयोजित चाय चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए थे. चाय चौपाल कार्यक्रम के दौरान कोटा विधायक रेणु जोगी के विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश बंका समेत 9 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली थी. बता दें, मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर भी लगातार कार्यकर्ताओं से दौरा और अन्य माध्यमों से चर्चाएं की जा ही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details