बिलासपुर: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान FANI का असर राज्य के कई इलाकों में देखने को मिला है. तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दिन भी FANI तूफान का असर देखने को मिला है. आसमान में काले बादल छा गए और इसके साथ ही बारिश हुई.
तखतपुर में दूसरे दिन भी दिखा FANI का असर लोगों को गर्मी से मिली राहत
बीते दिन भी ग्रामीण और नगरी क्षेत्र में तेज आंधी तूफान के बाद झमाझम बारिश हुई है. . तूफान के कारण तखतपुर में मौसम में बदलाव हुआ. तेज आंधी तूफान के साथ इलाके में लगातार एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.तेज आंधी तूफान से ग्रामीण क्षेत्र अस्त-व्यस्त हो गया है.
ओडिशा में अब तक 16 लोगों की मौत
ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 16 पर पहुंच गई है. राज्य के लगभग 10,000 गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत और पुनर्वास कार्य प्रारंभ किए गए हैं. इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं