गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:लॉकडाउन लकड़ी तस्करों के लिए वरदान साबित हो रहा है. वन विभाग के सामने इस समय एक बड़ी चुनौती सामने है. जंगलों में पेड़ की लगातार कटाई जारी है. पेंड्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी रामसिंह राठिया ने बताया कि कोरोना काल में सघन दौरा नहीं किया जा सकता. जबकि इस दौर में वन विभाग जगह- जगह काम कर रहा है.
लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन जंगलों में अवैध कटाई जारी है. पेंड्रा वन परिक्षेत्र के अंदर जिल्दा गांव के सागौन प्लांट में बेशकीमती सागौन के पेड़ काट दिए गए हैं.ग्रामीणों का कहना है,ये घना जंगल था. कुछ दिनों से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चल रही है. फारेस्ट के कर्मचारी भी कभी-कभी आते हैं और फिर चले जाते हैं. ये कटी हुई लकड़ियां कहां जा रही है किसी को नहीं पता है. कटाई अगर जारी रही तो जल्द ही पूरा वन उजड़ जाएगा. हर दिन बड़ी संख्या में लोग जंगल में अवैध कटाई कर रहे हैं.