छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी में हेराफेरी के लिए बिचौलिये सक्रिय, पुलिस ने लगाई लगाम - bilaspur news

बिलासपुर में धान की अवैध खपत के लिए बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है.

अवैध धान

By

Published : Nov 18, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 2:58 PM IST

बिलासपुर: कलेक्टर के निर्देश पर जिले में धान की अवैध बिक्री, भंडारण और अंतर्राज्यीय परिवहन पर रोक लगाने के लिए राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग की तरफ से सघन कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जगह-जगह वाहनों की जांच कर अवैध धान को जब्त किया जा रहा है. अभी कुछ ही दिनों पहले धान का अवैध परिवहन करने वाले 15 वाहनों को प्रशासन ने जब्त किया है.

धान खरीदी में हेराफेरी के लिए बिचौलिये सक्रिय

दरअसल, छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने वाली है. धान खरीदी के शुरू होते ही दूसरे राज्यों से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाया जाता है. इसमें बिचौलियों को काफी मुनाफा हो जाता है. इसे रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में 13 चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जिसमें 8 नाका वन विभाग की ओर से वन क्षेत्र में बनाये गये हैं, ताकि प्रदेश में किसी भी प्रकार से बाहरी धान न लाया जा सके.

अवैध धान और वाहन जब्त

  • पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार सख्त कार्रवाई करते हुए 26 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 786 क्विंटल धान जब्त किया गया है. इसके आलावा 14 वाहन भी जब्त किए गए हैं.
  • प्रशासन ने पेण्ड्रारोड अनुभाग में 5 मामले दर्ज कर 427 बोरा (170.80 क्विंटल) धान जब्त किया गया.
  • रतनपुर में धान की अवैध परिवहन की जांच के दौरान 150 बोरी धान जब्त किया गया.
  • बिल्हा, सकरी में भी राईस मिलों की जांच और अवैध धान परिवहन करने वाले गाड़ियों की चेकिंग कर कार्रवाई की गई है.
  • सीमावर्ती राज्यों से धान आवक को रोकने के लिए पेण्ड्रारोड के एसडीएम की ओर से सीमावर्ती ग्राम खैरझिटी, पंखुड़ी, गुम्माटोला, छरहर, मालाडांड़, चंगेरी, बरौर, कबीरचबूतरा, बघरीझोरकी, जलेश्वर, लरकेनी, सिवनी और लालपुर में बैरियर बनाया गया है.
Last Updated : Nov 18, 2019, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details