बिलासपुर: हिर्री पुलिस ने 40 पेटी प्लेन देसी शराब जब्त किया है. जब्त शराब की कुल कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है. वहीं पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मध्य प्रदेश से लाई जा रही शराब जब्त, हिर्री पुलिस की कार्रवाई - 40 पेटी प्लेन देसी शराब जब्त
हिर्री पुलिस ने 40 पेटी प्लेन देसी शराब जब्त की है, जिसकी कुल कीमत एक लाख रुपए है.
मध्य प्रदेश से लाई जा रही शराब जब्त
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर भोजपुरी मोड़ के पास घेराबंदी कर मध्य प्रदेश से लाई जा रही शराब को पकड़ा गया है. एमपी के अमलाई से शराब लेकर 2 लोग छत्तीसगढ़ के भाटापारा जाने के लिए निकले थे, जिसकी भनक हिर्री पुलिस को लगी.
पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन समेत शराब को जब्त किया. पकड़े गए आरोपी रोशन सिंह और सुभाष शुक्ला अमलाई क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
Last Updated : Jan 4, 2020, 11:44 PM IST