गौरेला पेंड्रा मरवाही :Marwahi Forest area में इन दिनों पेड़ों की अवैध कटाई थमने का नाम नहीं ले रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां अब तक 25 से 30,000 पेड़ों की अवैध कटाई हो चुकी है. रोजाना कम से कम पांच सौ पेड़ों की कटाई हो रही है. इतने बड़े पैमाने में पेड़ कटने के बाद भी वन विभाग कुंभकर्णीय नींद में सोया हुआ है. शिकायत के बाद भी ना तो पेड़ काटने वालों पर कोई कार्रवाई हुई है और ना ही पेड़ कटने से बचाने के लिए वन विभाग सक्रिय नजर आ रहा है.
कहां का है मामला : यहमामला मरवाही वन परिक्षेत्र (Marwahi Forest area) के latkoni forest का है. यहां सालों पहले प्लांटेशन किया गया था. आरकेसिया के इस सघन जंगल में हर एक पग चलने पर आपको ताजा कटे पेड़ों के ठूंठ दिख जाएंगे. इस मामले में संबंधित बीट के फॉरेस्ट गॉर्ड डीएल राज ने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया. वहीं मरवाही वन परिक्षेत्र के रेंजर दरोगा सिंह मराबी ने बताया कि '' लोगों को पेड़ काटने से मना किया जाता है लेकिन वो लोग नहीं सुनते.'' Illegal felling of trees in Marwahi Forest area