छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GPM NEWS : मरवाही में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, तस्करों के आगे वनविभाग बेबस! - गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला हरियाली से भरपूर है. लेकिन इन दिनों यहां की हरियाली में किसी की नजर लग गई है.Illegal felling of trees in Marwahi Forest area लोगों का आरोप है कि मरवाही के latkoni forest में वन विभाग की अनदेखी के कारण जंगल अब मैदान में बदलते जा रहे हैं. gaurela pendra marwahi news यहां रोजाना कई सौ पेड़ काटे जा रहे हैं.

GPM NEWS
लटकोनी के जंगल में पेड़ों की कटाई

By

Published : Jan 4, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 2:47 PM IST

मरवाही में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई

गौरेला पेंड्रा मरवाही :Marwahi Forest area में इन दिनों पेड़ों की अवैध कटाई थमने का नाम नहीं ले रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां अब तक 25 से 30,000 पेड़ों की अवैध कटाई हो चुकी है. रोजाना कम से कम पांच सौ पेड़ों की कटाई हो रही है. इतने बड़े पैमाने में पेड़ कटने के बाद भी वन विभाग कुंभकर्णीय नींद में सोया हुआ है. शिकायत के बाद भी ना तो पेड़ काटने वालों पर कोई कार्रवाई हुई है और ना ही पेड़ कटने से बचाने के लिए वन विभाग सक्रिय नजर आ रहा है.


कहां का है मामला : यहमामला मरवाही वन परिक्षेत्र (Marwahi Forest area) के latkoni forest का है. यहां सालों पहले प्लांटेशन किया गया था. आरकेसिया के इस सघन जंगल में हर एक पग चलने पर आपको ताजा कटे पेड़ों के ठूंठ दिख जाएंगे. इस मामले में संबंधित बीट के फॉरेस्ट गॉर्ड डीएल राज ने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया. वहीं मरवाही वन परिक्षेत्र के रेंजर दरोगा सिंह मराबी ने बताया कि '' लोगों को पेड़ काटने से मना किया जाता है लेकिन वो लोग नहीं सुनते.'' Illegal felling of trees in Marwahi Forest area

ये भी पढ़ें-लकड़ी तस्करी रोकने गए वन अमले के साथ मारपीट

ग्रामीणों का कुछ और ही है कहना :इस मामले में ग्रामीणों का कुछ और ही कहना है. ग्रामीणों के मुताबिक कई बार इसकी शिकायत वनकर्मियों से की है. लेकिन पेड़ काटने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती. जिसके कारण पेड़ काटने वाले बेखौफ होकर जंगल को मैदान में बदल रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि मरवाही में पेड़ काटने का मामला सामने आया हो. इसके पहले भी घनघोर जंगल के बीच में कैंप लगवाकर पेड़ों की कटाई करवाई जा चुकी है. अब एक बार फिर लटकोनी के जंगल में पेड़ काटने का मामला सामने आया है. gaurela pendra marwahi news

Last Updated : Jan 4, 2023, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details