बिलासपुर: जिले के वार्ड नं. 21 के सरकारी जमीन में रहने वालों ने शुक्रवार को विधायक शैलेष पांडेय के बंगले का घेराव किया. आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि उनके वार्ड में नगर निगम सर्वे कराकर उन्हें बेदखल करने वाली है. जिसके बादा आक्रोशित लोगों के सामने ही बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय (Bilaspur MLA Shailesh Pandey) ने नगरीय प्रशासन मंत्री से बात की. उन्होंने बेजाकब्जा करने वाले लोगों को सरकारी जमीन में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा दिए जाने की बात कही है.
विधायक ने की मंत्री से बात
शहर विधायक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वार्ड नंबर 21 गुरु घासीदास नगर के मिनी बस्ती जरहाभाठा क्षेत्र में रहने वालों की समस्याओं को सुना गया है. जिनका सरकारी जमीन में कब्जा है, उन्हें राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा का वितरण किया जा सकता है. विधायक ने बताया कि नगर निगम की टीम उनके वार्ड का सर्वे कर रही है और उन्हें हटाकर यहां से अलग जगह में बसाना चाह रही है. इसके बाद उनकी जमीन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का निर्माण होगा.
यह भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना से मौत का आंकड़ा, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज कोरोना के बाद तोड़ रहे दम