छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने की मंत्री से बात, बेजा कब्जाधारियों को मिलेगा राजीव गांधी आश्रय योजना से पट्टा - illegal encroachers get lease from Rajiv Gandhi aashray yojana

Bilaspur MLA Shailesh Pandey spoke to minister: बिलासपुर के वार्ड नं. 21 के सरकारी जमीन में रहने वालों ने शुक्रवार को विधायक बंगले का घेराव किया. जिसके बाद बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने नगरीय प्रशासन मंत्री से बात कर राजीव गांधी आश्रय योजना से पट्टा दिलाने का भरोसा दिलाया है.

Bilaspur MLA Shailesh Pandey
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय

By

Published : Jan 14, 2022, 10:27 PM IST

बिलासपुर: जिले के वार्ड नं. 21 के सरकारी जमीन में रहने वालों ने शुक्रवार को विधायक शैलेष पांडेय के बंगले का घेराव किया. आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि उनके वार्ड में नगर निगम सर्वे कराकर उन्हें बेदखल करने वाली है. जिसके बादा आक्रोशित लोगों के सामने ही बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय (Bilaspur MLA Shailesh Pandey) ने नगरीय प्रशासन मंत्री से बात की. उन्होंने बेजाकब्जा करने वाले लोगों को सरकारी जमीन में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा दिए जाने की बात कही है.

राजीव गांधी आश्रय योजना से पट्टा

विधायक ने की मंत्री से बात

शहर विधायक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वार्ड नंबर 21 गुरु घासीदास नगर के मिनी बस्ती जरहाभाठा क्षेत्र में रहने वालों की समस्याओं को सुना गया है. जिनका सरकारी जमीन में कब्जा है, उन्हें राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा का वितरण किया जा सकता है. विधायक ने बताया कि नगर निगम की टीम उनके वार्ड का सर्वे कर रही है और उन्हें हटाकर यहां से अलग जगह में बसाना चाह रही है. इसके बाद उनकी जमीन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का निर्माण होगा.

यह भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना से मौत का आंकड़ा, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज कोरोना के बाद तोड़ रहे दम

कई सालों से रह रहे हैं लोग

लोगों का कहना है कि बीते 40 से 50 साल से ये लोग यहां रह रहे हैं.यहां विभिन्न समाजों के समुदायिक भवन, सर्व सुविधा युक्त मंगल भवन, शौचालय आदि की व्यवस्था है. उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान नहीं चाहिए.बल्कि उन्हें यथावत स्थिति में रहने दिया जाए. सरकार की योजना अनुसार पट्टा उपलब्ध कराया जाए.

विधायक ने राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा की मांग रखी

विधायक शैलेष पांडेय ने इस संबंध में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से फोन पर चर्चा की और उन्हें यहां के हालात से अवगत कराया. विधायक ने स्थानीय रहवासियों की मांग अनुसार राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा देने की मांग रखी. इस पर मंत्री शिव डहरिया ने मौखिक सहमति जताते हुए राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा उपलब्ध कराने की बात कही है. इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त को तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे स्थगित करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details