छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Crime : पिता के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या,पांच आरोपी गिरफ्तार - कोटा थाना

कलमीटार रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. युवक की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Bilaspur Crime News
पिता के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

By

Published : Jun 2, 2023, 4:19 PM IST

बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र में मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस वारदात के पीछे और कोई नहीं बल्कि युवक का ससुर और उसकी पत्नी शामिल थी.इस हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए आरोपियों ने शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंका था. पुलिस ने मामले में ससुर,पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.

क्या है पूरा मामला : 27 मई को कोटा के कलमीटार रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिला था.शव को देखने के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की थी. युवक के सिर और शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरु की. शव की पहचान योगेश्वर सिंगरौल के रुप में हुई.जिसमें ये पता चला कि युवक शहर के एक रेस्टोरेंट में कुक के काम के लिए आया था.मंगला चौक के पास होटल के सामने युवक कई बार देखा गया था. पूछताछ में पता चला कि जिस होटल के पास वो देखा गया था वहां उसकी पत्नी दुर्गा सिंगरौल काम करती है.जिससे युवक मिलने गया था.

पत्नी ने बताया हत्या का राज : पुलिस ने शक के बिना पर योगेश्वर की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दुर्गा ने पुलिस को बताया कि वो और योगेश्वर की शादी हो चुकी है.लेकिन दोनों तीन साल से अलग रहने लगे थे.योगेश्वर दुर्गा के चरित्र पर शक किया करता था. इस दौरान वो होटल आता और उसे परेशान करता. इसी से परेशान होकर दुर्गा ने अपने पिता रामअवतार सिंगरौल के साथ मिलकर योगेश्वर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

कैसे की हत्या : पुलिस के मुताबिक ''दुर्गा ने योगेश्वर को अपने पास बुलाया. कोटा में योगेश्वर के पहुंचते ही दुर्गा के पिता राम अवतार और अन्य साथियों ने योगेश्वर के साथ पहले जमकर मारपीट की. इसके बाद योगेश्वर को ग्राम मोछ ले गए. यहां दोबारा योगेश्वर के साथ मारपीट की गई. बाद में दो मोटरसाइकिल में योगेश्वर को बैठाकर आरोपी कोटा के कलमीटार लेकर आ गए. यहां रेलवे ट्रैक के पास पड़े पत्थर से सिर में हमला कर आरोपियों ने योगेश्वर की हत्या कर दी. हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया.''

अंबिकापुर में भाभी ने देवर पर किया कुल्हाड़ी से वार, हालत गंभीर
3D स्कैनिंग से खुलेगा गुमशुदा एंकर से जुड़ा राज
भिलाई में महिला से मकान का सौदा करने के नाम पर ठगी


चरित्र शंका बना हत्या की वजह :दुर्गा के खुलासे के बाद पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है. चरित्र शंका और पत्नी को प्रताड़ित करने जैसे पहलु पर हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आरोपी ससुर, पत्नी और अन्य तीन साथियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.सभी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details