बिलासपुर: राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या का पूरे देश में चौतरफा विरोध शुरू हो (Hindu organizations called Chhattisgarh bandh) गया है. इस निर्मम हत्या के खिलाफ देश में हिंदू संगठनों ने आवाज उठानी शुरू कर (Kanhaiya Lal murder in udaipur of Rajasthan) दी है. कन्हैया लाल के हत्यारों के खिलाफ लोगों ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में 2 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने छत्तीसगढ़ बंद ( VHP and Bajrang Dal Chhattisgarh bandh) बुलाया है.
बिलासपुर में हिंदू संगठनों ने की प्रेस वार्ता:बिलासपुर में इस घटना के विरोध में बुलाए गए बंद को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत हिंदू संगठनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हिंदू संगठन ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश में बुलाए गए बंद के बारे में मीडिया से चर्चा की है.
राजस्थान में लगातार स्थिति हो रही खराब:इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदू संगठनों ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है. उदयपुर की घटना की हिंदू संगठनों ने निंदा की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हिंदुओं को डराने का प्रयास किया जा रहा है.