बिलासपुर: नगर निगम बिलासपुर के आयुक्त प्रभाकर पांडे के खिलाफ विभाग के चार कर्मचारियों ने अवमानना याचिका लगाई है. निगम के कर्मचारी गिरीश शर्मा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना को लेकर याचिका लगाई है.
बिलासपुर: HC ने नगर निगम आयुक्त को अवमानना याचिका पर किया नोटिस जारी - छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट न्यूज
बिलासपुर नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे के खिलाफ विभाग के चार कर्मचारियों ने अवमानना याचिका लगाई है, जिसपर कोर्ट ने आयुक्त को नोटिस जारी किया है.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
याचिका में कहा गया है कि कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान वरिष्ठ कर्मचारियों को शासन के तय गाइडलाइन के अनुसार नियमितीकरण किए जाने का आदेश दिया था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आयुक्त ने कोर्ट के निर्देशों की सीधे तौर पर अवहेलना कर जूनियर और सर्विस ब्रेक कर्मचारियों को नियमित कर दिया.
निगम के कर्मचारी शिव गुप्ता ने भी अवमानना याचिका लगाई है. सभी याचिकाओं को स्वीकार करते हुए नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.