छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur road accident बिलासपुर में तेज रफ्तार कार पलटी, युवक की मौत

बिलासपुर के चकरभाठा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.इस हादसे में तीन युवकों के भी घायल होने की खबर है.बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी है.चारों युवक रात के समय ढाबा से खाना खाकर वापस लौट रहे थे.Bilaspur road accident

बिलासपुर में तेज रफ्तार कार पलटी, युवक की मौत
बिलासपुर में तेज रफ्तार कार पलटी, युवक की मौत

By

Published : Nov 25, 2022, 12:59 PM IST

बिलासपुर :राष्ट्रीय राजमार्ग में एक तेज रफ्तार कार पलट गई. जिससे वाहनों की लंबी लाईन लग गई. इस हादसे में एक युवक की मौत होने की बात सामने आई है. वहीं पुलिस ने रात को मौके पर पहुंचकर रास्ते में लगे जाम को खुलवाया. घटना देर रात की बताई जा रही है. ढाबा से खाना खाकर लौट रहे युवकों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर 4 बार पलटी मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक युवक की जान चली गई है.जबकि 3 युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. (High speed car overturned youth died in Bilaspur)

कहां का है मामला :पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र (chakarbhatha police station area) का है. जहां अक्षत,राहुल श्रीवास्तव, विवेक और अर्पित नामक युवक खाना खाने ढाबा गए हुए थे. वापसी के समय इनकी कार रायपुर रोड में गुरु नानक ढाबा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई और पलट गई. (Bilaspur road accident )

किसने बचाई युवकों की जान :वहीं आस पास चल रहे राहगीरों ने इस घटना की सूचना चकरभाठा पुलिस को दी. जिस पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी गंभीर रूप से घायल 3 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है. सभी युवक शहर के ही बताये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में तेज रफ्तार कार गुमटियों से भिड़ी

कैसे हुआ हादसा : चश्मदीदों की माने तो हादसे की वजह तेज रफ्तार है. गाड़ी मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण नियंत्रित नहीं रह पाई और सड़क किनारे की दीवार को तोड़ते हुए पलट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details