बिलासपुर: न्यायधानी में तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों की तादाद बढ़ गई है. ट्रैफिक नियमों का पालन न करना और ट्रैफिक पर प्रशासन का नियंत्रण न होना. ये अब शहर के लिए आम बात हो चली है. इसका ताजा उदाहरण बिलासपुर में देखने मिला जहां देर रात तेज रफ्तार कार चालक ने तीन गुमटियों पर गाड़ी चढ़ा दी.जिससे गुमटियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.(High speed car collided with gumtis )
कहां का है मामला :बिलासपुर के सिविल लाइन थाना (Civil Line Police Station) अंतर्गत मुख्य रोड पर देखने मिला बीती रात तेज रफ्तार कार चालक ने तीन गुमटियों पर कार चढ़ा दी इससे हादसे से व्यवसायियों में काफी आक्रोशित नजर आये. बता दें कि शहर सहित कई क्षेत्रों में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगों की जान भी चली जाती है. इसी तरह बीती रात नेहरू चौक की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक CG-10-AU-5045 अनियंत्रित होते हुए नगर निगम की बनी गुमटियों में जा घुसी हालांकि इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई लेकिन गुमटियां पूरी तरह से टूटकर बर्बाद हो गई.