बिलासपुर: कोटा स्थित सीवी रमन यूनिवर्सिटी की तरफ से फर्जी डिग्री बेचने के आरोप को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से जवाब मांगा है. याचिकाकर्ता राज्य की शिक्षा विद सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने अपने वकील के जरिए जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर कर कहा है कि बिलासपुर जिले में स्थित डॉक्टर सीवी रमन विश्वविद्यालय द्वारा निर्दोष छात्रों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है.
भविष्य के साथ खिलवाड़
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने फर्जी डिग्री जारी कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. विश्वविद्यालय में राज्यों के दायरे से बाहर भी पूरे देश में गुप्त तरीके से फर्जी डिग्री बांटने का रैकेट चलाया जा रहा है.