बिलासपुर: रायपुर के तेलीबांधा इलाके में दलित परिवारों के लिए बन रही BSUP कॉलोनी निर्माणाधीन है. BSUP कॉलोनी के निर्माण में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. इसी के तहत हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने रायपुर नगर निगम से जवाब तलब किया है. मामले में 4 हफ्ते बाद दोबारा सुनवाई होगी.
कांग्रेस भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
बता दें कि, रायपुर के तेलीबांधा इलाके में BSUP कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है. निगम प्रशासन की परियोजना के अनुसार तेलीबांधा इलाके से झुग्गी झोपड़ियों को हटाकर दलित परिवारों को बीएसयूपी कॉलोनी में शिफ्ट किया जाना था. कॉलोनी के भीतर बन रहे 600 से ज्यादा घरों में इन दलित परिवारों को शिफ्ट करने की तैयारी की गई है.