छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध कब्जा मामले में हाईकोर्ट ने कलेक्टर को जारी किया अवमानना नोटिस

बिलासपुर हाईकोर्ट ने अवैध कब्जा नहीं हटाए जाने पर कलेक्टर और एसडीएम सहित अन्य को अवमानना नोटिस जारी किया है.

Contempt notice issued in illegal possession case
अवैध कब्जा मामले में अवमानना नोटिस जारी

By

Published : Feb 6, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 3:35 PM IST

बिलासपुरः हाईकोर्ट ने आदेश के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाने पर कलेक्टर और एसडीएम सहित अन्य को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है. बता दें कि मस्तूरी बालक शाला के सामने और आस-पास के इलाके में बेतरतीब तरीके से अवैध कब्जा कर दुकान और मकान बनाए गए हैं. इसके खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी.

अवैध कब्जा मामले में अवमानना नोटिस जारी

मामले में हाईकोर्ट ने कलेक्टर को अवैध कब्जा हटाने के लिए आदेश जारी किया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने कोर्ट का आदेश मानते हुए कब्जा हटाया लिया. वहीं कुछ लोग आदेश को अनदेखा कर कब्जा जमाए हुए हैं. आदेश का पालन नहीं किए जाने पर आशीष अवस्थी ने अवमानना याचिका दाखिल की है, जिस पर हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है. पूरे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच ने की.

Last Updated : Feb 6, 2020, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details